युवक ने डंडे से मारकर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट
संकल्प सवेरा। जौनपुर के रामगढ़ गांव में रविवार को बिजली गिरने से एक महिला व एक वृद्ध की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी संतू राम (65) व जीरा देवी (45) बकरी चरा रहे थे। इस दौरान हवा के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। दोनों सुरक्षित स्थान पर जा रहे थी। इसी बीच बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए
युवक ने की चचेरे भाई की हत्या
सरपतहां थाना क्षेत्र के भटौली (जहरुद्दीनपुर) गांव में रविवार शाम गेहूं की मड़ाई के दौरान चचेरे भाई ने डंडा मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कवायद में पुलिस जुटी थी
भटौली निवासी रविंद्र पाल (37) पुत्र धर्मराज अपने चचेरे भाई के साथ शाम को गेहूं के फसल की थ्रेसर के सहारे मड़ाई कर रहा था। इस दौरान सायं करीब पांच बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी होने लगी। आरोप है कि चचेरे भाई ने रविंद्र पाल के सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे वह मौके पर अचेत होकर गिर गिया
फौरन चचेरे भाई ने बोलेरो से उसे उपचार के लिए शाहगंज के एक निजी अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रविंद्र पाल के शव को लेकर उसके घर के सामने बोलेरो में ही छोड़कर भाग गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस बोलेरो व शव को थाने पर ले आई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज चोब सिंह व थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए। इस बाबत थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों चचेरे भाई थे। गेहूं की थ्रेसर से मड़ाई के चचेरे भाई ने किसी बात को लेकर विकास के सिर में डंडे से मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की मां देवमती की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है













