अतीत की नींव पर ही होता है सुनहरे भविष्य का निर्माण–कृपाशंकर सिंह
खुटहन,संकल्प सवेरा। ग्रामीण विकास इंटर कालेज पटैला के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि अतीत की नींव पर ही भविष्य का निर्माण होता है। भारतीय जनता पार्टी का अतीत बहुत सुनहरा रहा है। इसके लिए प्रमाण की जरूरत नहीं,देश की बागडोर ऐसे महापुरुष के हाथ में है जो साबित कर दिखाया है कि वर्तमान और भविष्य भी हमेशा उज्जवल बना रहना निश्चित है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और विदेशों में भारत की छवि विश्व महागुरू के रूप में उभर रही है। उन्होंने बगैर नाम लिए कहा कि प्रदेश में ऐसे अवसरवादी राजनीतिक पार्टी के मुखिया हैं जो खुद को कृष्ण का वंशज बताते हैं, लेकिन वोट बैंक के लिए दुआ मस्जिद में जाकर कर रहे हैं। ऐसे नेता न तो मुसलमान के हितैषी हैं और न ही सनातन धर्म के। वे सत्ता की लोलुपता में वर्गों को जाति धर्म में बांटकर सत्ता हथियाने की जुगत में लगे रहने वाले लोग हैं। जिन्हे जनता पहचान चुकी है। आगामी चुनाव में उन्हें इसका परिणाम भी मिल जायेगा।
विधायक रमेश सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पार्टी की असली छवि होती है। सभी कार्यकर्ता धर्म,जाति और मजहब से ऊपर उठकर हर जरूरतमंद के पास पहुंचे। उन्हें सरकार की योजनाओं से आच्छादित कराकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करें। सम्मेलन को पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह,नरेंद्र उपाध्याय,सुशील मिश्रा, प्रमुख खुटहन बृजेश यादव, प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह विद्यार्थी,बेचन पाण्डेय, श्रीकृष्ण पाण्डेय, सुनील तिवारी, अजीत प्रजापति, संतोष सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बसंतलाल मौर्या और संचालन जितेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर प्रेमचंद तिवारी,राजू सिंह,अन्नू दूबे, राजकुमार निगम, शशांक तिवारी, विशाल मिश्रा, चिंताहरण शर्मा, मोनू पाण्डेय आदि मौजूद रहे। मेजबान कालेज के प्रबंधक मायाशंकर निगम ने आगतो के प्रति आभार प्रकट किया।