बाइक सवार को वैन ने रौदा दो घायल एक की मौत
सुइथाकला,संकल्प सवेरा|थाना क्षेत्र के अरसिया मोड़ स्थित एक ढाबे के पास भैंस को बचाने के चक्कर में रविवार सायं पाॕच बजे डाक सेवा की एक वैन ने बाइक सवार को रौंद दिया|जिसमें दो गम्भीर रूप से घायल हो उठे और एक की मौत हो गई|
घटना के बाद फरार वैन चालक को सूरापुर के पास गाड़ी समेत पकड़ लिया गया|इधर मौके पर जुटे लोगो की मदद से घायलो को सीएचसी ले जाया गया|जहाॕ स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया गया|
बताया जाता है कि रूधौली गाॕव निवासी सौरभ शुक्ला22पुत्र रघुनाथ,सचिन18 पुत्र संजय तिवारी व राज विश्वकर्मा पुत्र अशोक तीनों बाइक द्वारा शाहगंज से रविवार को घर वापस आ रहे थे,उसी दिशा से डाक सेवा की वैन भी सूरापुर की तरफ जा रही थी|
थाना क्षेत्र के अरसिया मोड़ स्थित एक ढाबे के पास भैंस को बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवको को वैन ने रौंद दिया|जिसमें बाइक चालक राज की मौके पर मौत हो गई,
जबकि घायलो को सीएचसी भेजवाया गया इधर पुलिस लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी|घायलो की स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया गया|उधर घटना के बाद फरार वैन को चालक समेत पुलिस ने सूरापुर के पास अपनी पकड़ मे ले ली|












