शिक्षक व्यक्ति समाज व राष्ट्र का होता है निर्माता:कृपा शंकर सिंह
तेजी बाजार (जौनपुर)पूर्व गृह राज्यमंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह ने गैरी कला हैदरपुर स्थित जीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र कृपा शंकर सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित करने की पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षक व्यक्ति समाज और राष्ट्र के भाग्य का विधाता होता है।
भगवान के बाद शिक्षक को ही दूसरा स्थान प्राप्त है शिक्षकों का जितना भी सम्मान किया जाए वह कम है। हमारी प्राचीन संस्कृति में गुरु को ही ब्रह्मा विष्णु और महेश बताया गया है।सम्मानित गुरु वह रोशनी है जो हमें अज्ञान रूपी अंधकार से बाहर निकलती है।
इस दौरान पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह ने कहा शिक्षक शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में संस्कार देते हैं वह हमारे लिए सम्मानित के साथ पूजनीय भी है
इस दौरान विपिन सिंह,,श्याम राज सिंह,ओमप्रकाश सिंह,अजय पांडे समेत अनेकों शिक्षक अध्यापक एवं ग्रामीण अभिवावक मौजूद रहे।