तिलकधारी महाविद्यालय प्रशासन का अजीब फरमान छात्रो के लिए गेट बंद लेकिन पशुओं की एंट्री धडल्ले से
शिक्षा व खेल के नाम पर पूरे प्रदेश विख्यात तिलकधारी महाविद्यालय अब खिलाड़ियों के साथ कर रहा यह व्यवहार?
जौनपुर ,संकल्प सवेरा।तिलकधारी महाविद्यालय में जहा एक तरफ महाविद्यालय के ग्राउंड में खेलने और टहलने आने वाले बच्चो, छात्रों और बुजुर्गों को यह कह कर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया कि इससे महाविद्यालय का नुकसान होता है ,वही दूसरी तरफ महाविद्यालय के ग्राउंड को पशुओं के लिए खुला छोड़ दिया गया है,रोज सुबह जब टहलने के लिए बुजुर्ग खेलने के लिए छात्र एवं बच्चे आते है तो महाविद्यालय का गेट बन्द करा दिया जाता है ,वही दूसरी तरफ ना जाने कहा से पशुओं के लिए गेट खोल दिया जाता है या वो बाउंड्री डाक के चले जाते है। इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि छात्र छात्राओं से ज्यादा इस महाविद्यालय के ग्राउंड के हकदार पशु है ।।