मड़ियाहूं कोतवाली थाने के सामने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सिपाही को बुधवार शाम सांसद बीपी सरोज के गार्ड व उनके समर्थकों द्वारा पिटाई किए जाने पर सपा नेता रजनीश मिश्रा ने शहर में कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि भाजपा सरकार में अपराध चरम पर है दिनदहाड़े प्रशासन को पिट रहे हैं सांसद को अब प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है जब भाजपा सरकार में प्रशासन पीटा जा रहा है तो आम जनमानस का क्या होगा आम जनता भाजपा के सांसद ,मंत्री ,विधायकों से डरने लगे है इनके डर से घर से निकलना मुश्किल है यह लोग अब अपराधी बनते जा रहे हैं जब भाजपा सरकार में समाज के रक्षक ही पीट रहे हैं तो गरीब, असहाय को ये लोग जीने नहीं देंगे , सपा नेता रजनीश मिश्रा ने कहा कि सांसद बीपी सरोज के इसारे पर पिटा गया जल्द से जल्द सांसद बीपी सरोज की लोकसभा सदस्यता खत्म नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे और कहा कि जल्द ही हम लोग राज्यपाल से मिलकर सांसद बीपी सरोज की लोकसभा सदस्यता खत्म खत्म करने की मांग करेंगे ये लोग सांसद नहीं अपराधी है योगी सरकार में अब सांसद भी अपराधी बनते जा रहे हैं भाजपा सरकार के सांसद बीपी सरोज के इस निंदनीय घटना से जिले में सभी लोग नराज है जल्द से जल्द बीपी सरोज सिपाही से माफी मांगे नहीं तो जनपद के सभी लोग सांसद के खिलाफ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे विरोध प्रदर्शन में मुकेश,मनिष, पियुस आनन्द सौरभ,संयम, सुयस,राज तिवारी,ओम तिवारी,












