रिकांगपिओ. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की युवा बॉक्सर स्नेहा नेगी ने यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. 66 किलोग्राम भार वर्ग में स्नेहा ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला. स्नेहा ने फाइनल मुकाबले में यूएई की बॉक्सर को हराया. दुबई में एशियाई युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ है.
सांगला से हैं स्नेहा
स्नेहा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सांगला की रहने वाली हैं. स्नेहा की जीत से समूचे हिमाचल में खुशी का माहौल है. स्नेहा ने जीत का श्रेय कोच श्याम रत्न, पिता मनोज नेगी व माता सर्जन देवी को दिया है. जीत के बाद स्नेहा के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा है. सोशल मीडिया पर लोग स्नेहा को बधाई दे रहे हैं. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने स्नेहा को बधाई दी है.
स्नेहा ने असम के गुवाहाटी में आयोजित ‘खेलो इंडिया-खेलो बॉक्सिंग’ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, 2019 में स्नेहा ने स्पेन में अंतरराष्ट्रीय यूथ व वूमेन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. खेलो इंडिया में भी स्नेहा ने हिमाचल के लिए गोल्ड हासिल किया था.