एक राष्ट्र एक चुनाव पर सेमिनार 17 मई को
संकल्प सवेरा,जौनपुर। अधिवक्ता संघ जौनपुर द्धारा एक राष्ट्र एक चुनाव पर एक सेमिनार 17 मई को शाम 5 बजे से होटल रिवर व्यू सिपाह में आयोजित किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि गिरीश चन्द यादव मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार जी होंगे अध्यक्षता धनश्याम सिंह अध्यक्ष कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति जौनपुर जी करेंगे।आप सभी अधिवक्ता बन्धु सिविल कोर्ट, कलेक्ट्रेट , तहसील बार संघ के अधिवक्ता बन्धु से भाग लेने का अनुरोध किया है उक्त आशय की जानकारी स्वागताध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट, रविन्द्र नारायण सिंह ऐडवोकेट लाल बहादुर पाल एडवोकेट मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट महामंत्री अरूण प्रजापति ने दिया।