जौनपुर-जिला मुख्यालय पर सरदार सेना समाजिक संगठन ने टीवी हॉस्पिटल रोड पर सदस्यता कैम्प लगाकर कई दर्जन लोगों को सदस्य बनाया!
सदस्यता अभियान का शुभारंभ जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने फीता काटकर किया!
सदस्यता अभियान के दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने कहा कि आजाद तो भारत के नेता पूंजी-पति साधु-सन्यासी और बड़े अधिकारी हैं यह वर्ग आजाद होकर भारत के गरीब, किसान,शोषित,वंचित,दलित और पिछड़ों,कारीगर,वास्तुकारों पर शासन कर रहा है और बिल्कुल अंग्रेजों या कुछ उनसे भी ज्यादा अत्याचार देश की जनता पर किया जा रहा है इस समय देश व प्रदेश में अपराध,बलात्कार, भ्रष्टाचार,लूट,हत्या चोरी,डकैती पूरी तरह व्याप्त है!देश व प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज फैला हुआ है पहली बार आजादी के लिये हमारे पूर्वज अंग्रेजो के खिलाफ लड़ा था तथा दूसरी आजादी हम लोगों को भारत के इन काले अंग्रेजों के खिलाफ लड़ना होगा तभी भारत देश का गरीब,किसान, मजदूर,शोषित-वंचित, दलित,पिछड़ी,कारीगर,वास्तुकार समाज के लोगों को आजादी दिला सकते हैं! हमारे देश के नेताओं और अफसरों का गुलाम है आर्थिक और मानसिक आजादी के बगैर आजादी अर्थहीन है जाति विहिन समाज के बिना आजादी का कोई मतलब नहीं है सरदार सेना जब भी गरीब,किसान, मजदूर,शोषित-वंचित,दलित, पिछड़ी, कारीगर,वास्तुकार समाज पर कोई अत्याचार हुआ है तो बराबर आंदोलन कर लोगों को अधिकार दिलाने का कार्य कर रहा है! सरदार सेना महापुरुषों के विचार धाराओं पर कार्य करती है तथा उन्हीं के बताये हुये रास्तों पर चलने के बारे में लोगों को प्रेरणा भी देती है! और जब तक हमारे देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश के आजादी का कोई मतलब नहीं है किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है महंगाई चरम सीमा पर है वर्तमान सरकारों को किसानों के हित के बारे में सोचना होगा और उनको व्यवस्था देना होगा तभी हमारे देश के किसान खुशहाल होंगे इस अवसर पर राजकुमार पटेल,वृजेन्द्र पटेल,अमर बहादुर चौहान,राहुल यादव,विपिन पटेल मुलायम , सोनू गौतम, बबलू मौर्य, धर्मेंद्र कुमार निषाद, अवधेश मौर्य, बृजेश कुमार प्रजापति, दीपक चौहान, बृजेश पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे!