अतिक्रमण मुक्त चांद तारा तालाब पर हुआ पौधरोपण
एसडीएम के नेतृत्व में सीओ शाहगंज व खेतासराय पुलिस मौजूद
संकल्प सवेरा,शाहगंज/जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित अतिक्रमण मुक्त चांद तारा तालाब पर पौधारोपण किया गया। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान कोतवाली व खेतासराय पुलिस समेत पत्रकार ग्रामीण आदि मौजूद रहे। कुल ढाई सौ से ज्यादा नीम पीपल जामुन आम आदि के पौधे रोपे गए। संचालन प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर ने किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि आक्सीजन हमारा ईंधन है। इसके बगैर जीवन सम्भव नहीं। लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही उसकी सुरक्षा का भी प्रबंध करें। वहीं क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि पेड़ पौधों से हमें आक्सीजन के साथ फल पत्ते आदि भी मिलता है। जितना ज्यादा पेड़ होंगे उतना ज्यादा स्वच्छ वातावरण होंगा। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर ने कहा कि पेड़ केवल मनुष्यो का ही जीवन नहीं बचाता। जानवर जीव जन्तु पक्षियों को भी आक्सीजन मिलता है। वहीं जल संरक्षण में भी पेड़ों उसकी जड़ें कटाव रोकतीं है।
मालूम रहे 13 मई को पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रशासन ने सबरहद गांव स्थित पांच बीधे में फैले चांद तारा तालाब को कुर्क कर सरकारी सम्पत्ति घोषित कर दिया था। उसी तालाब पर पौधारोपण किया गया।
इस दौरान खेतासराय थानाध्यक्ष विपेन्द्र सिंह, संतोष श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, पारितोष श्रीवास्तव, राम आशीष मौर्या, ग्राम प्रधान मुकेश राजभर, डा अमलेन्द्र गुप्ता, अक्षत अग्रहरि, धीरज पाटिल, वेद प्रकाश जायसवाल, नीरज अग्रहरि आदि मौजूद रहे।