शौच करने गई बालिका के साथ हुआ दुष्कर्म,पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट – आकाश मिश्रा
सिकरारा,संकल्प सवेरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रेप की घटना सुनते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और मामले की छानबीन में जुट गई।
इस संबंध में बताते चलें कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय बालिका बुधवार की शाम 6 बजे अपने घर से थोड़ी दूर सिवार में शौच के लिए गई थी,जहां पर पहले से ही घात लगाकर बैठे पड़ोस का ही एक 45 वर्षीय शादी शुदा व्यक्ति पहुंच गया,जबरन उसे गेहूं के खेत में उठा ले गया और उसके साथ रेप करके वहां से फरार हो गया।तत्पश्चात रोती बिलखती हुई बालिका घर पर पहुंचने के बाद अपनी मां से आपबीती बताई, तब तक बालिका के पिता भी घर पर पहुंच गए और बच्ची के साथ हुई रेप की घटना को सुनकर स्तब्ध रह गए।इसके बाद पीड़ित के पिता जब उक्त व्यक्ति के घर उलाहना लेकर गए तो उसके परिजनों ने कहा कि अगर कही शोर करोगे तो बदनामी होगी,बच्ची की शादी नही होगी,इसलिए कही मत जाओ। इधर सुबह होने पर परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और 1076 पर फ़ोन करके घटना की जानकारी दी।मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अश्वनी दुबे पीड़ित परिवार को बच्ची सहित थाने पर बुला लिए और घटना की लिखित तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुट गए।इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है।पीड़ित परिवार को थाने पर बुला लिया गया है।नामजद तहरीर लेकर घटना की छानबीन की जा रही है।आरोपी घर से फरार है।इस संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति सम्मानित है वह ऐसी घटना नही कर सकता।जबकि वही कुछ लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति ने रेप किया है।जब थानाध्यक्ष सिकरारा से पूछा गया कि जब उक्त व्यक्ति ने रेप नही किया है तो वह फरार क्यों है ?तब थानाप्रभारी ने कहा कि जब उस व्यक्ति को पता चला कि पीड़ित पक्ष थाने चला गया है तो वह व्यक्ति पुलिस की डर से फरार हो गया।इधर पीड़िता के परिजनों ने छेड़खानी व रेप का आरोप लगाते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया है।फिलहाल मामला चाहे जो भी हो अग्रिम कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।












