राजपूत सेवा समिति ने भाजपा नेता को दी गई श्रद्धांजलि
राजपूत सेवा समिति ने पुष्प अर्पित कर किया नमन
संकल्प सवेरा, जौनपुर जौनपुर। रविवार को नईगंज स्थित क्षत्रिय भवन में राजपूत सेवा समिति की तरफ से एक शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में राजपूत सेवा समिति के फाउंडर मेंबर दिनेश सिंह बब्बू की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने कहाकि स्व. दिनेश सिंह हमेशा राजपूत सेवा समिति के हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। इस दुख की घड़ी में पूरा राजपूता सेवा समिति परिवार उनके साथ है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि दिनेश सिंह की मृत्यु से समाज और संगठन को क्षति पहुंची है। श्री सिंह ने कहाकि वह हमेशा राजपूत सेवा समिति के उत्थान और समाज के बारे में चिंतित रहते थे। अक्सर समाज के प्रति अपने लेख के माध्यम से बातों को रखते थे। दुष्यंत सिंह एडवोकेट, वीरेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, डा. एनके सिंह, डा. समरबहादुर सिंह ने भी उनके जीवन और व्यक्तिव को रेखांकित किया। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर रविन्द्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, सर्वेश सिंह, बच्चा सिंह, प्रदीप सिंह सफायर, पूर्व प्राचार्य यूपी सिंह, डा. राकेश सिंह, अभय प्रताप सिंह, राहुल सिंह, सौरभ सिंह विक्की, पम्मू सिंह, संजय सिंह फार्मासिस्ट, विनीत सिंह, धुरंदर सिंह, उमा सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ सिंह ने किया।