मछलीशहर,संकल्प सवेरा । योगी के रामराज्य मे तहसील मे हर स्तर पर भ्रष्टाचार क्यों । वादकारियो के सम्मान मे अधिवक्ता मैदान मे , के गगन भेदी नारो से आज पूरा दिन तहसील परिसर गूँजता रहा। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कुॅवर भारत सिंह के नेतृत्व मे अधिवक्ताओ ने तहसीलदार न्यायालय के सामने तहसील मे हर स्तर पर फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ दो दिवसीय धरना प्रर्दशन की शुरुआत की। इस मौके पर अधिवक्ताओ ने कहा कि तहसील के अधिकारी न्याय भूल कर पैसे के बल पर सिर्फ अन्याय कर रहे है। तहसीलदार की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 10 बार से अधिक वार्ता हो चुकी है। लेकिन उनकी शैली मे कोई बदलाव नही आया। अधिवक्ताओ के भ्रष्टाचार संबंधी प्रमुख आरोपों मे तहसीलदार न्यायालय मे नामांन्तरण आदेशों मे मनमानी धनउगाही , धारा 67 और भूमि को अकृषक घोषित करने मे मनमानी रिश्वत की माॅग करना , धारा 34 मे रिश्वत नहीं देने पर लेखपाल दो महीने बाद भी रिपोर्ट नहीं लगाता जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि 35 दिनों के अन्दर दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी हो। तहसीलदार पर आरोप लगाते हुये कहा कि तहसील परिसर मे उपस्थित होने के बावजूद वह अपने कार्यालय मे नहीं बैठते। उपनिबंधक कार्यालय मे भी धनउगाही चरमसीमा पर है। इसके अलावा तहसील परिसर मे लगे जेनरेटर से हो रहे भारी प्रदूषण का भी मामला उठाया गया। धरना प्रर्दशन को हरिनायक तिवारी , अवनीन्द्र दूबे , राहुल तिवारी , अशोक श्रीवास्तव , वेद श्रीवास्तव , दयाराम पाल , शिवप्रताप मिश्र , हरिशंकर यादव अरूण तिवारी, कमलेश , संजीव चौधरी राजकुमार पटवा ने संबोधित किया। पूरे दिन अधिवक्ता कामकाज छोड़कर धरना प्रर्दशन स्थल पर मौजूद रहे।
 
	    	 
                                












