देर रात एक युवती संग चार युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस युवती को मंदबुद्धि का होना बता रही है
जौनपुर,संकल्प सवेरा । सुरेरी स्थानीय थाना क्षेत्र के वसूही नदी के एक सुनसान घाट के समीप सोमवार की देर रात सुरेरी पुलिस ने एक युवती के साथ चार युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में होने की सूचना पर हिरासत में लेकर थाने चली गई और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात सुरेरी पुलिस को सूचना मिली कि बसुही नदी के एक सुनसान घाट पर चार युवक एक युवती के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में है। सूचना पर हरकत में आई पुलिस तत्काल उक्त स्थान पर पहुंच कर एक युवती सहित चारो युवक को हिरासत में ले कर थाने चली गई। पुलिस द्वारा उक्त युवती को गैर जनपद का होना बताया जा रहा हैं। क्षेत्रीय लोगो द्वारा यह भी आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवती के साथ हिरासत में लिए गए युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म भी किया है।
हालांकि युवती द्वारा अभी तक कोई भी लिखित तहरीर थाने पर नहीं दी गई है। पूछे जाने पर युवती द्वारा भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिससे पुलिस अभी भी कुछ भी कहने से कतरा रही है। हालांकि पुलिस के अनुसार युवती मानसिक रूप से ठीक नहीं बताई जा रही है। फिलहाल चाहे जो भी हो लेकिन नदी के किनारे देर रात एक सुनसान घाट पर एक युवती संग चार की संख्या में युवकों का होना संदेह के घेरे में लोगों को खड़ा कर दे रहा है।
अब देखना यह है कि पुलिस हिरासत में ली उक्त युवती की मेडिकल कराकर कोई आवश्यक कार्यवाही करती है या फिर मामले की लीपापोती में जुटी रहती है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी राज नारायण चौरसिया ने बताया कि एक युवती संग चार युवकों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।












