चेन स्नेचिंग करती हुई महिला को लोगों ने पकड़ा
जौनपुर में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां धाम में सोमवार को एक दर्शनार्थी का चैन स्नैचिंग करते हुए एक महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया। सोमवार को शीतला चौकियां धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी।
चौकियां धाम की पुलिस को सौंप दिया
इसी दौरान एक दर्शनार्थी का एक महिला ने चेन स्नेचिंग करने का प्रयास किया, जिस पर उक्त दर्शनार्थी द्वारा उक्त महिला को पकड़ लिया गया। शोर शराबा का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने उस महिला को पड़कर पुलिस चौकी चौकियां धाम की पुलिस को सौंप दिया।

थाना प्रभारी लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे ने बताया कि चौकियां धाम में स्थानीय लोगों द्वारा एक महिला को चेन स्नेचिंग करने के प्रयास के आरोप में पकड़कर सौंपा गया है। सीसीटीवी की फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल की जा रही है।













