वोट की ताकत से ही पीडीए के अधिकार एवं भविष्य सुरक्षित: संगीता यादव
बदलापुर,संकल्प सवेरा । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए जन पंचायत एवं महिला सम्मेलन का आयोजन राम-जानकी मन्दिर सरोखनपुर बदलापुर में रविवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की पूर्व समाजवादी पार्टी की दर्ज़ा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव ने कहा कि बहुजन यानी पीडीए समाज’ को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी है । यही आज का उच्च संदेश है। उन्होंने आगे कहा कि हो बाबा साहब के मन की चर्चा अब घर-घर पहुंचे पीडीए पर्चा। पूर्व राज्य मंत्री संगीता यादव ने सम्मेलन में लोगों से अपील किया कि पीडीए का यह पर्चा आप लोग घर-घर पहुंचाते हुए लोगों को भाजपा के कुशासन का जिक्र करें । और लोगों को जागरूक करने का काम करें। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि आज प्रदेश का व्यापारी ,
छात्र , नौजवान , किसान ,महिलाएं भाजपा की सरकार से त्रस्त है। हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर यह संकल्प लेना है कि इस भ्रष्टाचारी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पीडीए का पर्चा घर-घर पहुंचाते हुए लोगों को जागरूक करें। सम्मेलन को विधायक मछली शहर रागिनी सोनकर महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीता मिश्र , विधायक लकी यादव , श्याम नारायण बिंद ,राजन यादव युवजन सभा के यूथ अध्यक्ष विवेक यादव
आदि लोगों ने सम्बोधित किया मौके पर रामजतन यादव ,राजेश बिन्द , अशोक नायक , रामजीत ,मुन्नू आदि लोग मौजूद थे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य तथा संचालन सुशील उपाध्याय ने किया। आगन्तेको के प्रति आभार सम्मेलन की आयोजक दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री संगीता यादव ने व्यक्त किया।