रोडवेज बस की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, चालक बस समेत फरार
सिकरारा,संकल्प सवेरा।थाना क्षेत्र सिकरारा अंतर्गत गोपालपुर गांव में रविवार दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अजीत कुमार गौतम पुत्र दूधनाथ गौतम निवासी गोपालपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजीत रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी बाइक से सिकरारा बाजार में डीजल लेने जा रहा था। इसी दौरान जौनपुर की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को 108 एम्बुलेंस के ज़रिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई वही
हादसे के बाद रोडवेज बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिकरारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बस व चालक की तलाश की जा रही है।