एलआईसी एजेंट के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशो की गिरफ्तारी न होने से आक्रोश
बैठक कर अभिकर्ताओं ने आंदोलन की दी चेतावनी
जौनपुर,संकल्प सवेरा। एलआईसी अभिकर्ता बसुधपति तिवारी के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी न होने एजेंटों में काफ़ी आक्रोश है। शाहगंज शाखा में सोमवार को लाइफ इन्सुरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओ ने बैठक कर पुलिस प्रशासन को चेताया कि यदि बदमाशों की गिरफ्तारी शीघ्र नही हुई तो एलआईसी शाहगंज यूनिट आंदोलन की राह पर होगा।
आरोप है कि गत दिन वरिष्ठ अभिकर्ता के साथ छिनैती की उद्देश्य से बदमाशो ने जानलेवा हमला बोल दिया था जिस में वे बाल बाल बच गए।घटना के बाद से बदमाश फ़रार है हालाकि सरपतहा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज है। दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि 24 घण्टे बाद भी एजेंट के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशो की गिरफ्तारी सरपतहा पुलिस नही कर सकी। लूट करने के इरादे से बदमाशो ने घटना का अंजाम दिया,
इस संगीन मामले में भी पुलिस खामोश है। उन्होंने कहा कि पुलिस तत्काल गिरफ्तारी करें अन्यथा संगठन उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर जिले में बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।
वरिष्ठ पत्रकार व एलआईसी एजेंट भानु प्रताप सिंह ने मांग करते हुए कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस अधीक्षक हस्तपक्षेप करके, अन्यथा संगठन आंदोलन का बिगुल बजाने को बाध्य होगा।
संचालन चन्द्रजीत यादव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाखा अध्यक्ष संतोष मिश्रा, राधेश्याम, संतोष सिंह, बृजेश सिंह,रमेश प्रताप सिंह, छोटेलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।