आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत संवाद प्रतियोगिता का आयोजन
संकल्प सवेरा, जौनपुर। डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना पखवारा के अंतर्गत पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सादिक रिजवी के निर्देशन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत आज संवाद/ संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बढ़ चढ़कर स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें उत्कृष्ट प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने सभी को स्वच्छता के साथ आत्मनिर्भर भारत के लिए राष्ट्र सेवा करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियो एवं शिक्षकों ने स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.अवधेश कुमार मौर्य ने किया। इस अवसर पर डॉ.एल.पी. मौर्य डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. अनुराग मिश्रा, ऋषिकेश यादव,मुकेश,अनूप, शोभित, अजीत, योगेश, शालू, गुड़िया,काजोल, सुरेखा,महेक,अंजलि,आकांक्षा इत्यादि उपस्थित रहीं।