एक बार फिर मोदी सरकार बनाये:कृपाशंकर सिंह
युवा सम्मेलन होगा ऐतिहासिक – रमेश मिश्रा
संकल्प सवेरा, बदलापुर । लोकसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बनिकापुर में आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने कहा कि आप सभी एक बार फिर मिलकर देश में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में सरकार बनाएं सल्तनत बहादुर इन्टर कालेज बदलापुर में ग्यारह मई को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित युवा सम्मेलन ऐतिहासिक होगा । यह जानकारी विधायक रमेशचन्द्र मिश्र ने दी है । उन्होंने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तथा विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा होंगे । विधायक मिश्र नें बताया कि सम्मेलन में जिले की विभिन्न विधानसभाओं से दस हजार से अधिक युवाओं की भीड़ इकट्ठा होगी ।
सम्मेलन को सफल बनाने एवं व्यवस्था को संभालनें के लिए विधायक रमेश चन्द्र मिश्र , पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ,जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह , मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला , नगरपंचायत चेयरमैन सीमा सिंह के प्रतिनिधि ,बदलापुर मंडल के महामंत्री वैभव सिंह ,
जिला महामंत्री सुशील मिश्रा , जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा दिव्यांशु सिंह तैयारी जोरों में कर रहे हैं । इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम सन्तवीर सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक अरविन्द कुमार वर्मा नें शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्णनगर में बनें हेलीपैड तथा सल्तनत बहादुर इन्टर कालेज में आयोजित युवा सम्मेलन स्थल का गहनता से निरीक्षण किया । अधिकारी द्वय में बताया कि सम्मेलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का इन्तजाम मुकम्मल कर लिया गया है ।