हेलमेट पहनने से इनकार पर ओला कंपनी को जारी हुआ नोटिस
वाराणसी, संकल्प सवेरा। 2 फरवरी 2023एक तरफ जहाँ सरकार, मीडिया व पुलिस- प्रशासन द्वारा वाराणसी की ईमेज को बेहतर करने के लाख प्रयास हो रहे हैं, वहीं कुछ लोग नियम कानून को ताक पर रख देते हैं और मना करने पर ऐसा एटिट्यूड दिखाते हैं कि आम आदमी बस तिलमिला कर चुप हो जाता है. लेकिन अगर आम आदमी हिम्मत करके शिकायत कर दे तो ठोस व त्वरित कार्यवाही भी होती है.
हुआ ये कि कल बुधवार की शाम एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, ‘सत्या फाउंडेशन’ के सचिव चेतन उपाध्याय ने रामनगर से लंका जाने के लिए ओला बाईक बुक कराई. नियम के मुताबिक, बाईक पर पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होता है और चेतन ने भी हेलमेट लगा रखा था. ओला बाईक ड्राईवर को वन टाईम पासवर्ड (OTP) बताने के बाद चेतन उपाध्याय ने देखा कि ओला बाईक ड्राईवर ने हेलमेट नहीं पहना था और पूछने पर जवाब दिया कि उसने अपने जीवन में कभी भी हेलमेट नहीं लगाया है और आगे भी नहीं लगायेगा. इसके बाद चेतन ने उक्त बाईक की सेवा नहीं ली और ओला कंपनी के मुख्यालय को शिकायत भेज दी. इसके बाद वाराणसी ट्रैफिक पुलिस के ए.सी.पी. श्री विकास श्रीवास्तव से फोन पर सारी घटना बतायी और उनके सी.यू.जी. वाट्सअप नंबर 9454401647 पर लिखित शिकायत भेजी जो निम्नवत है: –
“महोदय, आज मैंने वाराणसी में रामनगर से लंका थाने तक जाने के लिए ओला बाइक नंबर UP 65 BC – 2520 बुक किया लेकिन बाइक चालक अशोक सिंह ने कहा कि वह जीवन में कभी हेलमेट नहीं लगाया है और ना आगे लगाएगा. इसके बाद मैंने बाइक की सेवा नहीं ली और ओला कंपनी में भी शिकायत की और आगे की आवश्यक कार्यवाही हेतु आपको लिख रहा हूं.”
इसके बाद एक घंटे के अंदर ही, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) श्री विकास श्रीवास्तव A.C.P. Traffic, Mr. Vikas Srivastava ने चेतन उपाध्याय की शिकायत का हवाला देते हुए, ओला कंपनी के मुख्यालय को कड़े शब्दों में नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि ओला कंपनी द्वारा अपने सभी चालकों को यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों (सीट बेल्ट, हेलमेट आदि) के प्रति जागरूक किया जाये तथा अनिवार्य रुप से नियमों का पालन करने वाले कर्मियों/चालकों को ही नियुक्त / संबद्ध करना सुनिश्चित करें. यदि भविष्य में आपके दोपहिया या चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ शिकायत मिली तो मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.
उक्त नोटिस की प्रति साथ में संलग्न (attached) है.
(चेतन उपाध्याय)
संस्थापक सचिव
‘सत्या फाउण्डेशन’
9212735622
Twitter: @chetanupadhyaya
Facebook Page: Chetan Upadhyaya
YouTube: Satya Foundation Varanasi