निर्भया की मां ने चारों दोषियों के लिए जल्द से जल्द फांसी की मांग की है. निर्भया की मां का कहना है कि यह दोषी सुप्रीम कोर्ट से तक फांसी की सजा सुनाए जाने के बावजूद अभी भी जेल में ही बंद है. लिहाज़ा इनके खिलाफ अदालत डेथ वारंट जारी करें.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में साल 2012 में निर्भया से गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों को सात साल बाद भी फांसी नहीं हुई. पूरा देश मांग कर रहा है कि जल्द से जल्द निर्भया के गुनहगारों को उनके किए की सजा मिले. लेकिन इस बीच आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई टल गई है. यानी दोषियों की जल्द फांसी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. कोर्ट अब इस मामले पर 18 दिसंबर दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा.
निर्भया की मां ने जल्द से जल्द फांसी की मांग की
निर्भया की मां ने चारों दोषियों के लिए जल्द से जल्द फांसी की मांग की है. निर्भया की मां का कहना है कि यह दोषी सुप्रीम कोर्ट से तक फांसी की सजा सुनाए जाने के बावजूद अभी भी जेल में ही बंद है. लिहाज़ा इनके खिलाफ अदालत डेथ वारंट जारी करें और इन को दी गई फांसी की सजा की तारीख मुकर्रर करे.
16 दिसंबर 2012 को हुआ था निर्भया के साथ गैंगरेप
16 दिसंबर, 2012 की रात दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में छह लोगों ने ‘निर्भया’ (23) के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था. सामूहिक दुष्कर्म इतना विभीत्स था कि इससे देशभर में आक्रोश पैदा हो गया था, और सरकार ने दुष्कर्म संबंधी कानून और सख्त किए थे. छह दुष्कर्म दोषियों में से एक नाबालिग था, जिसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया और बाद में रिहा कर दिया गया. एक दोषी ने जेल में ही आत्महत्या कर ली थी.