सीबीएसई बोर्ड में नीलदीप एकेडमी सीहीपुर का परिणाम रहा शतप्रतिशत
जौनपुर,संकल्प सवेरा। नीलदीप एकेडमी सीहीपुर के छात्रों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सीबीएसई बोर्ड के तहत इस विद्यालय में हाईस्कूल में अर्थव सिंह ने 97 फीसदी अंक हासिल किया। आर्यन ने 98 फीसदी अंक पाया। प्राची यादव 95 फीसदी, दिव्या यादव 95 फीसदी और खुशी यादव ने 96 फीसदी अंक प्राप्त की। कक्षा 12वीं में रिषभ यादव ने 96 फीसदी, अमन मिश्र ने 91 फीसदी, हषिर्त ने 95 प्रतिशत, दिव्यांशी दुबे 93 फीसदी और हीरा 91 फीसदी अंक हासिल किया। संस्थान के प्रबंधक प्रदीप सिंह ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।