जौनपुर । मड़ियाहूूं काेतवाली क्षेत्र के एक कालेज में पढ़ने वाले दाे छात्राें ने अपनी सहपाठी दाे सगी नाबालिग बहनाें के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने पास्काे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मड़ियाहूं क्षेत्र के ही एक गांव निवासी दाे नाबालिग बहनें पढ़ाई करती हैं। यहीं उनका संपर्क कालेज में पढ़ने वाले दाे लड़काें से हाे गया। धीरे-धीरे लड़कियाें की दाेस्ती हाे गई। आराेप है कि बहला फुसलाकर दाेनाें छात्राें ने इन नाबालिक लड़कियाें काे घर ले गए और अपने हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने आराेप के आधार पर दाेनाें छात्राें के खिलाफ पास्काे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता काे मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर आराेपी छात्राें काे हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है।