मुफ्तीगंज स्थानीय विकास खंड के सी एच सी मुफ्तीगंज में उ०प्र०श्रमजीवी पत्रकार यूनियन केराकत इकाई के पत्रकार ने कम्बल वितरण का आयोजन किया जिसमें केराकत तहसील के उपजिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश मिश्र सीएचसी मुफ्तीगंज के प्रभारी डा० एस के यादव खंड विकास अधिकारी एस बी सिंह के करकमलो द्वारा 60गरीबों को वितरण किया गया उ०प्र०श्रमजीवी पत्रकार यूनियन केराकत तहसील इकाई के अध्यक्ष संजय दूबे ने आये हुए अतिथियों के प्रति अभार प्रगट किया इस अवसर पर उ०प्र०श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्य रामनाथ यादव,मनोज सिंह,राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा,रत्नेश तिवारी,आदि लोग उपस्थित रहे।