लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने करायी राखी बनाओ प्रतियोगिता
प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित 34 बच्चों को दिया गया सांत्वना पुरस्कार
जौनपुर। नगर के मानिक चौक में संचालित ब्लासम स्कूल में बालक एव बालिकाओं द्वारा ’राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन’ किया गया। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 37 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी ने बहुत ही मनमोहक राखियां बनायीं जिनका क्लब के सदस्यों ने अवलोकन किया। तत्पश्चात् निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ 34 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में शील्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष गुप्ता व जागेश्वर केसरवानी रहे। क्लब के पूर्व अध्यक्ष गणेश साहू द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रतिमा गुप्ता, कंचन गुप्ता, लायनेस अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव देवेश गुप्ता ने किया। अन्त में क्लब अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुये समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।