राष्ट्रीय सेवा योजना हमें समाज सेवा के लिए प्रेरित करती है:प्रो.श्रीप्रकाश
जौनपुर,संकल्प सवेरा।तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें समाज सेवा के लिए प्रेरित करती है।
उन्होंने शिविरार्थियों से कहा कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर के बाद आप लोग गांव/मोहल्लों में जाकर जो यहां सीखे हैं, उसका व्यवहारिक प्रयोग करिए। समारोह के मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस शिविर में शिविरार्थियों ने जो सीखा, उसका बड़ा सुंदर प्रस्तुतीकरण किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़ा ही मनमोहक था। शिवरार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रसन्न होकर उन्होंने ₹25000 का पुरस्कार प्रदान किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंधक, उप प्रबंधक, प्राचार्य एवं अन्य अभ्यागत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से देश और समाज का निर्माण किया जाता है। निश्चित रूप से हमारे विद्यार्थियों ने जो इस शिविर में सीखा है उसका अपने आगामी जीवन में व्यवहार करेंगे और समाज को आगे ले जाएंगे।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राजीव रतन सिंह ने इस विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डॉ. राधेश्याम सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा का मुख्य उद्देश्य है-पहले समाज तब मैं। निश्चित रूप से विद्यार्थी अपने जीवन में इस उद्देश्य वाक्य को अपनाएंगे।

इससे पूर्व शिविरार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कनिष्का दुबे, कीर्ति मिश्र, अंशिका दुबे,अंजलि प्रजापति, रजनीश, संजय आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समस्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों- डॉ.महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ हरिओम त्रिपाठी, डॉ.माया सिंह, डॉ.विपिन सिंह और डॉ.जितेश सिंह की देख-रेख में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष दुष्यंत सिंह, प्रबंधक विंद प्रताप सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य संजय सिंह, डॉ.डीआर सिंह, प्रो.आर.एन. ओझा, प्रो.मनोज सिंह, प्रो.अरुण चतुर्वेदी, राजीव कुमार सिंह, प्रो.अजय दुबे,शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.विजय सिंह, महामंत्री डॉ.राहुल सिंह, डॉ.विशाल सिंह,
डॉ.अवनीश कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.देवेंद्र सिंह,डॉ.अखिलेश सिंह, राघव प्रसाद सिंह, डॉ.अजय सिंह, उमेश सिंह,रितेश सिंह, पंकज सिंह, राकेश सिंह, चंद्र प्रकाश गिरी, रावेंद्र, नरेंद्र और 300 शिविरार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.हरिओम त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया।













