मृणाली अविनाश जोशी बनीं, जौनपुर की मुख्य विकास अधिकारी
कर्मठ, ईमानदार व न्यायप्रिय अधिकारी के रूप में हैं मृणाली जोशी की पहचान
जौनपुर। जिले को नई मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मिल गई हैं। 2021 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी मृणाली जोशी को जौनपुर का नया सीडीओ नियुक्त किया गया है। वे अब तक गोरखपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर के पद पर कार्यरत थीं।
मृणाली जोशी पुणे, महाराष्ट्र की निवासी हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक और लोक प्रशासन (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है। उनकी प्रशासनिक सेवा की शुरुआत अलीगढ़ में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद से हुई थी। इसके बाद शासन ने उन्हें गोरखपुर भेजा, जहां उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।
गोरखपुर में कार्यकाल के दौरान मृणाली जोशी ने मुख्यमंत्री की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को ज़मीन पर सफलतापूर्वक लागू किया। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर योजनाओं को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ाया। उनकी कार्यशैली की प्रशंसा शासन स्तर पर भी की गई।
नवीन तैनाती पर मृणाली जोशी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक पीड़ित को न्याय मिले और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचे।
वहीं, अब तक जौनपुर में सीडीओ पद पर कार्यरत साईं सीलम तेजा का स्थानांतरण नगर निगम प्रयागराज में नगर आयुक्त के पद पर कर दिया गया है। उनके कार्यकाल में भी कई विकास योजनाएं प्रभावी रूप से चलाई गई ।