अंग्रेजी (माइनर इलेक्टिव) की मिड सेमेस्टर परीक्षा 28 जनवरी
संकल्प सवेरा, जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के सत्र 2021-22 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर (अंग्रेजी) के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी अंग्रेजी (मेजर विषय) की मिड सेमेस्टर परीक्षा 27 जनवरी 2022 को व अंग्रेजी (माइनर इलेक्टिव) की मिड सेमेस्टर परीक्षा 28 जनवरी 2022 को संपन्न होगी।
दोनों दिवसों की परीक्षा तीन-तीन काल खंडों में संपन्न होगी। अंग्रेजी (मेजर) के वर्ग ‘अ’ की 11:00 से 12:15 अपराह्न, वर्ग ‘ब’ कि 12:30 से 1:45 अपराह्न व वर्ग ‘स’ की परीक्षा 02 से 3:15 अपराह्न होगी। इसी तरह अंग्रेजी (माइनर इलेक्टिव) के कला/भाषा संकाय के छात्रों की परीक्षा 11 से 12:15 अपराह्न, वाणिज्य संकाय के छात्रों की परीक्षा 12:30 से 01:45 व विज्ञान संकाय के छात्रों की परीक्षा 02 से 03:15 अपराह्न सम्पन्न होगी।
परीक्षा के लिए छात्रों को महाविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिका नही प्रदान किया जायेगा; उत्तर लिखने हेतु प्रत्येक छात्र को अपने साथ 20 पृष्ठ का रजिस्टर लाना होगा। परीक्षा से संबंधित विस्तृत विवरण महाविद्यालय के वेबसाइट व अंग्रेजी विभाग के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है।
*डॉ वंदना दूबे*
विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग
तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर
*कुँवर शेखर गुप्ता*
सदस्य, मीडिया एवं प्रकाशन समिति तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर
Mo. 8303780008