प्रकृति से सिर्फ लेना ही नहीं देना भी सीखें – काशीरत्न फादर पी विक्टर
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर हर्टमनपुर इंटर कॉलेज में पौधरोपण किया गया
संकल्प सवेरा, गाज़ीपुर। हर्टमनपुर इंटरमीडिएट कॉलेज, हर्टमनपुर,गाजीपुर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 28 जुलाई को मनाया जाता है किंतु 28 जुलाई को रविवारीय अवकाश होने से विद्यालय में 27 जुलाई को ही विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रकृति माता का संरक्षण करिए प्रकृति माता आपकी रक्षा करेगी।प्रकृति हमें मुफ़्त में जल,वायु आदि प्रदान करती है अतः प्रकृति का संरक्षण करना हम मनुष्यों का दायित्व है।यदि हम अभी न चेते तो आनेवाला समय बहुत ही कष्टकारी होगा।प्रकृति से लेना ही नहीं देना भी सीखना चाहिए।वृक्षों के अभाव में अतिवृष्टि, अनावृष्टि, अत्यधिक गर्मी तो कभी अत्यंत ठंड का सामना करना पड़ रहा है।अतः प्राकृतिक संरक्षण के लिए वृक्षारोपण परमावश्यक है। हर देशवासी को हर पृथ्वीवासी को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना होगा।