कृपाशंकर सिंह श्री परमहंस आश्रम पहुँच स्वामी श्री अड़गड़ानंद महाराज के प्रवचन सुने।
प्रवचन सुनने से ज्ञान के साथ ऊर्जा भी मिलती है:कृपाशंकर सिंह
संकल्प सवेरा। महाराष्ट के पूर्व गृहराज्य मंत्री व जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने नव वर्ष के अवसर पर दो दिन पहले महाराष्ट्र के पालघर में स्थित श्री परमहंस आश्रम पर पहुंचकर परम पूज्य स्वामी श्री अड़गड़ानंद महाराज का ज्ञान रूपी प्रवचन सुनकर आशिर्वाद लिया। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि स्वामी श्री अड़गड़ानंद महाराज से मिलकर हम सभी को ज्ञान के साथ ऊर्जा भी मिलती है।इस अवसर पर परिवार की सुनीता सिंह,शिवम सिंह सदस्यों के साथ परिचित भी उपस्थित रहे।