मन की बात’ में PM मोदी का नए साल का संदेश- युवाओं को फिट होना जरूरी, हेल्दी रहें।
कृपाशंकर सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना PM के मन की बात’
संकल्प सवेरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 108वां एपिसोड प्रसारित हुआ. अपने मन की बात संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘हेल्दी रहें फिट रहें’. साल 2024 की शुरुआत करने के लिए आपके पास अपनी फिटनेस से बड़ा संकल्प और क्या होगा.’
आज महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री व भाजपा उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने भी पीएम के ‘मन की बात’ को अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुना और कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एक सार्थक सत्र के लिए समर्पित इस दौरान मुख्यरूप से अखिलेश चौबे, कृपाशंकर पांडे, अखिलेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, बबन सिंह और अन्य शामिल हुए।
साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधे लोगों से कनेक्ट होने वाला कार्यक्रम मन की बात का आज प्रसारण हुआ. पीएम मोदी के मन की बात का यह 108वां एपिसोड था. इस एपिसोड में पीएम मोदी ने युवाओं को फिट रहने का संदेश दिया. साथ ही पीएम मोदी ने AI टूल्स को लेकर भी युवाओं को मंत्र दिया.
पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों से संवाद किया और कुछ नई और रोचक बातें भी शेयर की. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि ‘आप सभी को 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष, हमारे देश ने, कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं. 2024 में भी हमें इसी भावना और मोमेंटम को बनाए रखना है. साथियो, आज भी कई लोग मुझे चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर सन्देश भेजते रहे हैं. मुझे विश्वास है कि मेरी तरह आप भी, हमारे वैज्ञानिकों और विशेषकर महिला वैज्ञानिकों को लेकर गर्व का अनुभव करते होंगे