कृपाशंकर सिंह ने किया नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का उद्घाटन 500 से अधिक ने लाभ उठाया
जौनपुर,संकल्प सवेरा। डायग्नेटो डायग्नोस्टिक सेंटर, आर.एन. टैगोर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 500 से अधिक रोगियों ने लाभ उठाया। इस शिविर का उद्घाटन महाराष्ट्र सरकार के पूर्व राज्य गृह मंत्री कृपाशंकरपा सिंह ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति एवं दूर-दराज से आए रोगी उपस्थित रहे।
शिविर में एम्स व बीएचयू से सम्बद्ध विभिन्न विशेषज्ञताओं के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने सेवाएं प्रदान कीं। डॉ. भूपेंद्र वर्मा (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. सोनालिनी सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अनुराग तिवारी (पाचन रोग विशेषज्ञ), डॉ. मोहम्मद रशीद (श्वास रोग विशेषज्ञ), डॉ. चंदन किशोर एवं डॉ. राहुल सोनकर (बाल रोग विशेषज्ञ) ने रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया।
डायग्नेटो डायग्नोस्टिक सेंटर के अध्यक्ष डॉ. पी.के. सिंह, सह-अध्यक्ष डॉ. शीला सिंह एवं डॉ. सौरभ गहरवार ने सभी रोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारा प्रयास सभी को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।” उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।
यह चिकित्सा शिविर स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जहां आम जनता को बिना किसी शुल्क के प्रतिष्ठित चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त करने का अवसर मिला।