खुटहन ( जौनपुर) 2 अक्टूबर
बनुआडीह बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन को गोली मार तेरह हजार लूट की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को असलहा और लूट के कुछ रूपयो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी पत्र प्रतिनिधयो से थाने पर वार्ता करते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने दिया।
उन्होने बताया कि मंगलवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक शेरपुर पथरा गांव के पोखरे के पास मौजूद हैं। जो शायद किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। जानकारी होते ही मय हमराह इंस्पेक्टर दुर्गेश्वर मिश्रा ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर जब उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो दोनों ने बीते 22 सितंबर को बनुआडीह बाजार स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन को गोली मार तेरह हजार की लूट को खुद के द्वारा अंजाम दिया जाना स्वीकारा। गिरफ्तार आरोपित जीतेन्द्र यादव पुत्र हंसराज निवासी जगदीश पुर थाना सरपतहा तथा इसी थाना क्षेत्र के खरताबपुर गाँव निवासी प्रदुम उपाध्याय पुत्र राम चंद्र ने पूछताछ के दौरान घटना के बिषय में बताया कि प्रदुम बाइक स्टार्ट कर शराब की दुकान के सामने चैतन्य खड़ा था। जीतेन्द्र बाइक से उतर सेल्समैन पर गोली दाग नकदी लूट कर दोनों उसी बाइक से फरार हो गए थे। लूट मे एक और बदमाश सामिल था। जिसे पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। लूट के रुपये तीनों ने आपस में बांट लिए थे।
पुलिस ने मौके पर उनके पास से देशी तमंचा 315 बोर, दो हजार सात सौ नकद और बाइक बरामद किया। मुख्य आरोपित जितेंद्र के घर से उसकी निशान देही पर अर्ध निर्मित पिस्टल और तमंचा, लोहे का ट्रेगर, स्प्रिंग, तथा 32 बोर की मैग्जीन बरामदगी का दावा कर रही है। ज्ञातव्य हो कि उक्त शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गाँव निवासी पवन निषाद को गत 22 सितंबर को शाम बाइक से आये दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार गल्ले मे रख 13 हजार नकदी लूट लिया था।