जौनपुर के युवक का फूलपुर सड़क दुर्घटना में मौत,
हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के सहयोग से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा भेजा गया
संकल्प सवेरा वाराणसी-लखनऊ फोर लेन हाइवे पर रामपुर ओवर ब्रिज के निकट जौनपुर दिशा से आ रहे बाइक (UP-62 CA 9472) सवार ऋषिकेश सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी नेवादा, जौनपुर का देर रात्रि सड़क दुर्घटना में घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के सूचना पर हिन्दू जागरण मंच के प्रांत अध्यक्ष गौरीश सिंह मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस एवं पुलिस प्रशासन को सूचित किया। पुलिस टीम एवं एम्बुलेंस के तत्काल पहुँचने पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों के सहयोग से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया