पत्रकार की हत्या पर जौनपुर पत्रकार संघ ने जताया रोष
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सीतापुर में पत्रकार राजेन्द्र वाजपेयी की हत्या कर दी गयी। वे अपनी बाइक से लखनऊ-दिल्ली नेशनल से गुजर रहे थे कि बदमाशों ने टक्कर मारकर उनकी बाइक गिरा दी उसके बाद कई राउंड गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी उम्र लगभग 36 साल बतायी जा रही है। पत्रकार की हत्या से जौनपुर पत्रकार संघ ने रोष व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये। इसी के साथ परिजन को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। शोक व्यक्त करने वालों में अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, ओमप्रकाश सिंह, डा. मधुकर तिवारी, रामदयाल द्विवेदी, लोलारख दूबे, रामश्रृंगार शुक्ल गदेला, चन्द्रप्रकाश शुक्ल, शशिशेखर सिंह, राजेश मौर्य, जेड हुसैन बाबू, विनोद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।