महाराणा प्रताप की जयंती पर मेधावियों का हुआ सम्मान
जौनपुर जिले का पहले से ही इतिहास रहा है:जयवीर सिंह
राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जी के जीवन से प्रेरणा मिलती है:जयवीर सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा था छेड़ोगे तो छोडूंगा नहीं:कृपाशंकर सिंह
जौनपुर संकल्प सवेरा!शूरवीर महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में राजपूत सेवा समिति द्वारा प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी मेधा का परचम लहराने वाले मेधावियों के साथ साथ प्रतिभाशाली राजपूत युवाओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में पर्यटक एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मेधावियों को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जी के जीवन से प्रेरणा मिलती है। वे ऐसे राष्ट्र पुरुष थे जिन्होंने कभी थकान, हार स्वीकार नहीं किया, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिया। उन्होंने राष्ट्र को एक सूत्र में बाघकर आताताइयो के खिलाफ एक बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत करने का काम किया। जो हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए बेमिसाल है।
जिनका अनुसरण करना हम सबके लिए गौरव की बात है। पर्यटक मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अधिकारियों की बात करे तो जौनपुर जिले का पहले से ही इतिहास रहा है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकारी जौनपुर के है। जौनपुर हर क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि दो प्रकार की शक्तियां देश में काम कर रही है। एक ऐसी शक्ति जो राष्ट्र को ताकतवर बनाने के साथ साथ एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। हर धर्म और समाज को सम्मान देकर देश को ऊंचाई पर ले जाने के लिए, विश्व की महान शक्ति बनाने के लिए, विकसित भारत बनाने के लिए पूर्णतरह से संकल्पित है तो दूसरी तरफ वो लोग है जो चित्तौड़ के राष्ट्र नायकों को संसद में गाली दिलवा करके हम सब का अपमान करवाने का काम कर रहे है। कहा कि जब तक क्षत्रिय मजबूत है तक भारत राष्ट्र को दुनिया की कोई ताकत कमजोर करने वाला नहीं है। हमारा त्याग बलिदान, संघर्ष हमारा चरित्र का शानी दुनिया में कोई नहीं नहीं दे सकता। क्षत्रियों नें सदैव वसुदेव कुटुम्बकम देने का काम किया, सामाजिक समरसता संदेश देने का काम किया।
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रशासनिक अधिकारी जौनपुर ने दिया है। और आज मेधावियों को सम्मानित करके राजपूत समाज गौरवान्वित हो रहा है। आज महाराणा प्रताप के जयंती पर देश में रक्षा मंत्री का दायित्व निभा रहे राजनाथ सिंह जी को साधुवाद देता हूं कि उन्होंने जो कहा था कि छेड़ोगे तो छोडूंगा नहीं। और छेड़ने के बाद क्या हो रहा है आज पूरा देश देख रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में हमारी भारतीय सेना ने जिस ढंग से सिंदूर का मतलब समझाया है उससे यही कहा जा सकता है कि अभी तो लंका दहन हुआ है अभी तो रावण बाकी है।
विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि महाराणा प्रताप जिनके अदम्य साहस शौर्य और पराक्रम की बीरगाथा युगों युगों तक याद किया जाएगा। उनका जीवन राष्ट्र के साथ साथ लोक कल्याण और समाज के हर उस वर्ग को समर्पित था जो कही न कही पीड़ित था। उन्होंने राष्ट्र के लिए जान न्योछावर कर दिया पर झुकना नहीं सीखा। उनके जुझारू तेवर को आत्मसात करते हुए आज हमारा देश आगे बढ़ रहा है।
विधायक रमेश सिंह ने कहा कि जो क्षत्रिय समाज पहले अपनी तलवार से अपना इतिहास लिखा था आज वही समाज
कलम से इतिहास लिखकर जौनपुर का इतिहास बनाने का काम कर रहा है। जो पराक्रम जो आदर्श महाराणा प्रताप जी ने हम लोगो को छोड़ा आज उन्हीं आदर्शो पर चलकर हम इस समाज को और कैसे सशक्त करे ये चिंता करने की जरूरत है।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि पूरा राष्ट्र एक साथ एक स्वर में मिलकर महाराणा प्रताप जी की जयंती को मना रहा है। उनका आदर्श किसी जाति, कौम के प्रति अहंकार पूर्ण भाव को लेकर आगे बढ़ने का नहीं था। कहा कि जनपद के विकास के लिए प्रत्येक जाति धर्म के लोगो को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। कार्य करता रहूंगा।
पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने लोगो से अपील किया कि केंद्र सरकार से हम लोगो को कई निर्देश प्राप्त हुआ है। आप लोग सोशल मीडिया पर कोई ऐसी चीज साझा न करे जिससे हमारे आम सोर्सेज के मूवमेंट, हमारे आंतरिक सुरक्षा से संबंधित जो हमारी तैयारिया है उसकी सूचना किसी भी प्रकार से दुश्मन को मिले। कहा कि समाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए सायबर वार भी शुरू है किसी भी अप्रमाणिक सूचना को सोशल मीडिया पर शेयर न करे। पूर्व विधायक डाक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह ने भी महाराणा प्रताप के शौर्यता व वीरता पर अपना संबोधन दिया। समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने अभ्यागतो का स्वागत करते हुए समिति के गठन और समाज में किए जा रहे अच्छे कार्यों के बारे में जानकारी दी। अतिथियों ने सिविल सेवा परीक्षा में 78 वीं रैंक हासिल करने वाले डुहिया, डेमा, बदलापुर निवासी मेधावी अभिषेक सिंह, खलीलपुर निवासी मेधावी प्रशांत सिंह, भूपतिपट्टी गांव निवासी गौतम सिंह, कुद्दूपुर गांव निवासी शिवम् सिंह, जलालपुर ग्राम निवासी साखी सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व पुलिस अधीक्षक डा. राममोहन सिंह को शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने बीर रस में आल्हा सुनाकर सभी को रोमांचित कर दिया। दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत किया। छात्रों द्वारा महाराणा प्रताप के शौर्य पर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने कलीचा बाद तिराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
अध्यक्षता कुंवर जय सिंह बाबा, संचालन राजेश सिंह व आभार डाक्टर बीबी नबाब ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, शशि मोहन सिंह क्षेम, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फ़ंटू, ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह, पूर्व प्रमुख विनय सिंह व सजल सिंह, विवेक सिंह राजा, रत्नाकर सिंह, प्रदीप सिंह सफायर, कुंवर रवींद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, डा. आलोक सिंह, सर्वेश सिंह, सुरेन्द्र बीर विक्रम बहादुर सिंह, वीरेंद्र सिंह, कारिया सिंह, शशि सिंह, शरद सिंह, अभय सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।