लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को ” देख लेने ” या ” दो कौड़ी ” का कहना अनुचित:धनंजय सिंह
जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सोसल मीडिया के फ़ेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को ” देख लेने ” या ” दो कौड़ी ” का कहने जैसी शब्दावली का प्रयोग सर्वथा अनुचित है। आज जौनपुर में पत्रकार के साथ हुए इस अशोभनीय रवैये पर संज्ञान लेते हुए सरकार अनुशासनात्मक कार्यवाई करे और पत्रकार द्वारा उठाये गए मुद्दों की निष्पक्षता से जांच हो ।