अयोध्या धाम के लिए नि:शुल्क बस सेवा का आईएएस अभिषेक सिंह ने किया शुभारंभ
संकल्प सवेरा, जौनपुर। जौनपुर पूर्वांचल की आस्था का केंद्र शीतला धाम चौकिया सोमवार को 10:00 बजे आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने चौकिया धाम से अयोध्या धाम के लिए निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया बस में बैठे सभी राम भक्तों को जय श्री राम की चुनरी पहनाकर तिलक लगाकर सबके पास हुए और नारियल तोड़कर जय श्री राम को झंडी दिखाकर बस को रवाना किया जैसे यह बस चौकिया धाम पहुंची वहां के भोजपुरी कलाकार आशीष माली ने बाजा गज के साथ बस में बैठे सभी राम भक्तों का झूम के स्वागत किया और अभिषेक सिंह को माला पहनकर तिलक लगाकर उनका भी स्वागत किया गया देखते-देखते चौकिया धाम के लोग खुशी से झूम उठे बोले अब तो श्री राम के दर्शन करना होगा आसान रोज सुबह 7:00 बजे बडागर चौराहा से चौकिया धाम से अयोध्या धाम के लिए प्रतिदिन चलाई जाएगी जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई के आलावा किन्नर समाज के लोग भी इस बस में अपने प्रभु श्री राम का दर्शन कर सकेंगे बस चलाई गई है जो 10:00 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी और वहां सभी राम भक्तों को 4 घंटे अयोध्या धा म उच्चतम दर्शन कराएगी फिर वहां से बस 4:30 पर चलेगा जो 7:30 बजे चौकिया धाम सभी राम भक्तों को कर सम्मान पहुंचाएगी
इतना सुनते ही जय श्री राम से गूंज उठा चौकिया धाम इस मौके अवसर पर सिराज अहमद ऋतुराज राज सिंह आशीष माली आजाद पहलवान वैभव सिंह डाली किन्नर अनिल निषाद टीएमसी के छात्र-छात्राएं अधिवक्ता डॉक्टर छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे