अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार का लक्ष्य : सीमा द्विवेदी
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन :
सुजानगंज संकल्प सवेरा 🙁 जौनपुर) भाजपा सरकार गरीबों एवं किसानों के विकास के लिए सदैव तत्पर है। सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। चिकित्सा क्षेत्र में भी सरकार गरीबों के हित के लिए तत्पर है। उक्त बातें राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के खुल जाने से अब मरीजों को आधे से भी कम कीमत पर दवा मिल जायेगी। जन औषधि केंद्र संचालक दिनकर दुबे पिंटू ने कहा कि जन औषधि केंद्र का उद्देश्य है कि मरीजों को दवाएं बाहर से आधी से भी कम कीमत पर मिल जायेंगी। यह केंद्र सुबह से शाम तक चालू रहेगा। अब मरीजों को दवा के लिए प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर विनोद दुबे, नीरज द्विवेदी, श्रीप्रकाश शुक्ल, दिवाकर तिवारी, अधीक्षक डा आर डी यादव, सुधीर तिवारी, रिंकू तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।