संकल्प सवेरा,वाराणसी। गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में गंगा अब घाटों की सीढ़ियां जलमग्न करते हुए शहर की तरफ बढ़ चुकी हैं। शहर के प्राचीन दशाश्वमेध घाट से गंगा का पानी अब दशाश्वमेध सट्टी की तरफ बढ़ चुका है। गंगा का पानी आस-पास की गलियों में भी घुस गया है। आने जाने वालों को इस पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। लोगों की माने तो यदि ऐसे ही गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो जल्द ही गंगा का पानी गोदौलिया चौराहे तक पहुँच जाएगा।