ब्लाक संसाधन केंद्र मुंगराबादशाहपुर पर लोकार्पण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
संकल्प सवेरा। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के सटवां स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर शनिवार की शाम ब्लाक के शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों ने प्रस्फुटन 2024 के बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर डॉ० अविनाश सिंह ने मुख्य अतिथि एवं उनके साथ मंच पर आये मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह फंटू को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्होंने तनाव मुक्त माहौल के उद्देश्य से इस मंच का आयोजन किया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिक्षक अमित केसरवानी ने परिचय फिल्म के गीत मुसाफिर हूं यारों न घर है न ठिकाना….. से शुरूआत की।शिक्षक आनंद कुमार मौर्य ने भजन गाने के बाद सीता स्वयंवर पर संवाद सुनाये। शिक्षिका स्वाति शुक्ला ने नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो….. समसामयिक गीत गाया। अध्यापक अच्छे लाल यादव ने देशभक्ति पर बिदेशिया लोकगीत प्रस्तुत किया। कप्तान दूबे ने दाढ़ी-बार और कन्याभ्रूण हत्या पर मार्मिक गीत प्रस्तुत किया। शिक्षिका पूजा देवी ने हास्य कव्वाली तथा शिक्षक अजय श्रीवास्तव ने फैशन पर कविता सुनाई। अध्यापक सुनील कुमार पांडेय ने अपनी नाक से बांसुरी वादन की अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। अध्यापक राहुल पाठक ने अभी अलविदा न कहो दोस्तों तथा राम जी की सेना चली… गीत प्रस्तुत किया। शिक्षिका डाली सरोज ने हिंदी वर्णमाला पर गीत गाया तो स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने आदमी जो कहता है, आदमी जो सुनता है जिंदगी भर वो सदाए पीछा करती हैं…. सुन्दर गीत गाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बी आर सी परिसर में सौंदर्यीकृत प्रशिक्षण हाल, कार्यालय एवं विद्यालय कक्ष का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और ब्लाक प्रमुख ने अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया और बच्चों के बीच ऐसे ही खुशनुमा माहौल बनाय रखने की अपील की।ब्लाक प्रमुख ने उपस्थित लोगों से कहा कि जिन विद्यालयों काम बकाया रह गया है उन्हें बताये वह अवश्य पूरा करेंगे। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ० अविनाश सिंह ने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज अरविंद कुमार पांडेय, सार्वजनिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद सिंह, विन्ध्वासिनी उपाध्याय, गोरखनाथ मौर्य, राजीव रत्नम् तिवारी, अजीत सिंह, उपेन्द्र सिंह, हंसराज सिंह,जीत लाल बिंद,जय प्रकाश मौर्य, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, राहुल सिंह, सुनील कुमार मणि त्रिपाठी, उमाकांत विश्वकर्मा,राम सजीवन और आलोक पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन संजय मिश्रा ने किया।