बोलेरो की चपेट मे आने से चार घायल ; तीन रिफर
मछलीशहर,संकल्प सवेरा। पॅवारा थानान्तर्गत कुॅवरपुर – बॅधवा मोड़ के समीप एक बोलेरो की चपेट मे आने से साइकिल सवार एक वृद्ध और बाइक सवार पति पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलो को नेशनल हाईवे अॅथारिटी की एम्बुलेस से सीएचसी लाया गया।
बताया गया की पॅवारा थाना के भटेवरा गाँव निवासी धनई सरोज (62) पुत्र भोग सरोज साइकिल से चहकारी देने रिश्तेदारी मे जा रहा था। बॅधवा मोड़ पर मुडते समय बोलेरो गाड़ी की चपेट मे आ गया। अंनियत्रित हुयी बोलेरो ने थोड़ा आगे जा रहे कुडरिया गाँव निवासी भाईलाल (47) और उनकी पत्नी नगीना देवी ( 45) व पुत्र सुजीत (23) को भी धक्का मार दिया। सभी बाइक सहित नीचे सड़क पर गिर पड़े। सूचना पर पहुँची नेशनल हाईवे अॅथारिटी की एम्बुलेस सभी घायलो को लेकर स्थानीय सीएचसी ले आयी जहाँ पर सिर मे चोट और फ्रैक्चर होने के कारण धनई सरोज , भाईलाल और सुजीत को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। बोलेरो गाड़ी भागने मे सफल रही जबकि प्रत्यक्षदर्शियो ने गाड़ी का नम्बर नोट कर पुलिस को दे दिया है।