पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह कल करेंगे जनसम्पर्क पदयात्रा
जौनपुर,संकल्प सवेरा । महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री व भाजपा के महाराष्ट्र के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह 2 मार्च दिन बुधवार सायकाल ४ बजे से सदर विधानसभा में पदयात्रा करते हुए डोर टू डोर जनसम्पर्क कर भाजपा के लिए मतदान करने का आह्वान करेंगे।उक्त जानकारी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता/मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह का जनसम्पर्क पदयात्रा अभियान बुधवार को जौनपुर नगर के पॉलीटेक्निक चौराहा से प्रारम्भ होकर रूहट्टा होते हुए कोतवाली चौराहा पर समाप्त होगा,जहाँ वे नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।इस संदर्भ में ओमप्रकाश सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं व साथियों से निवेदन किया है कि वे ससमय उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।












