जौनपुर में कोहरे से ढकी सड़कें,गलन बढ़ी
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जौनपुर कोहरे की चपेट में है जिस कारण गलन में बढ़ोतरी है सड़कें कोहरे से ढक गयी है शुक्रवार को गलन भरी सर्दी के साथ सुबह न्यूनतम पार 7 डिग्री सेल्सियस रहा है। कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। इसके साथ ही सड़कों पर कोहरे की विजिबिलिटी 10 मीटर हो गई है। सड़कों पर चलने वाले लोग धीमी गति व सावधानी के साथ चल रहे हैं।
जहां एक और खेत खलियान और सड़कों को कोहरे की छड़ों ने ढक लिया है। वहीं दूसरी ओर कड़ाके की ठंड से गलन और ठिठुरन बढ़ा दिए है। जिस कारण लोग अपने घरों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। ठिठुरन भरी सर्दी में पालतू पशुओं के लिए भी ठंड से बचाव के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
बढ़ती ठंड की वजह से बाजार में कम ही लोग सामान्य दिनों में बाजार गुलजार रहता है। लेकिन सर्द हवाओं की वजह से अधिकांश लोग घरों में ही रहना मुनासिब समझे। ओलंदगंज, चहारसू चौराहा व कोतवाली चौराहे पर अन्य दिनों की अपेक्षा सन्नाटा रहा।