सडक दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत पांच बरातियों की मौत
संकल्प सवेरा। गोंडा बुधवार की देर रात बलरामपुर बहराइच मार्ग पर बारात जा रही कार व ट्रक की टक्कर हो गयी जिसमें गोंडा जिले के सात लोगों की मौत हो गयी। इस दुखद घटना की चर्चा पूरे जिले में फैल
गयी। बद्रीराज पुत्र रामसेवक निवासी मध्यनगर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा की बारात बुधनी थाना इकौना जनपद श्रावस्ती गयी थी बारात से अर्टिका कार से वापस लौटते समय करीब 130 बजे ग्राम चकवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर में बहराइच की तरफ से आ रही ट्रक ने पीछे से अर्टिका कार मे तेज गति व लापरवाही से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उक्त कार में सवार कुल 13 लोग में से मौके पर चार लोगो की मृत्यु हो गई तथा एक व्यक्ति की अस्पताल जाते समय मृत्यु हो गयी इस प्रकार कुल पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको एम्बुलेंस 108 से दवा इलाज के लिए थाना को० देहात बलरामपुर पुलिस द्वारा जिला मिमोरियल अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया गया । कार चालक का नाम अजय कुमार पुत्र सूर्यमणि निवासी हड़िया इलाहाबाद है जो इकौना जनपद श्रावस्ती बारात से वापस इटियाथोक थाना

इटियाथोक जनपद गोण्डा जा रहे थे। मृतकों में चालक अभय कुमार धानेपुर थाना क्षेत्र के जीवन 25 पुत्र विनोद कुमार आदित्य आठ साल पुत्र विनोद सगे भाई शामिल हैं। फूल बाबू पुत्र मोहन लाल इटियाथोक क्षेत्र के जुगराज पुर निवासी विजय कुमार पुत्र बच्चा लाल शामिल है। रिपोर्ट हरि नारायण शुक्ल ब्यूरोचीफ दैनिक भास्कर गोंडा।