तीन बड़ी चोरी व दो चेन स्नैचिंग की घटना के महीनों बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं कर पा रही पुलिस
संकल्प सवेरा,बदलापुर । कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घटित चोरी की चार बड़ी वारदात तथा दो महिलाओं के गले से बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े की गती चैन स्नैचिंग की घटना के महीनों बीत जाने के बावजूद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है। इस बात को लेकर पीड़ितों में खौफ बना हुआ है। पहली घटना दुगौली खुर्द गांव की है। सीआरपीएफ कमांडेंट के घर हुई भीषण चोरी का खुलासा तीन माह बीत जानें बाद भी पुलिस नहीं कर सकी। इस बात को लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है ।
गांव निवासी डा. श्रीनारायण तिवारी 16 जनवरी को अपने मकान में ताला बंद कर पत्नी के साथ अपने पुत्र सीआरपीएफ कमांडेंट विनय तिवारी के पास दिल्ली चले गए थे। 20 फरवरी को पड़ोसी ने फोन करके बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं। चोरी की सूचना मिलते ही वे तत्काल घर के लिए निकल पड़े। जहां आकर देखा तो चोर कई कमरों, आलमारियों, बॉक्स व शूटकेश का ताला तोड़कर नकदी सहित लगभग साढ़े सात लाख रुपए के आभूषण उठा ले गये थे। उधर घटना के दूसरे ही दिन एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दुगौली खुर्द गांव पहुंचकर निरीक्षण किया था तथा थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा को घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया था। किन्तु चोरी की वारदातें के छः माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक घटना का अनावरण नहीं कर सकी । दूसरी घटना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार की है।घटना 14 भी की है ।
कोतवाली क्षेत्र निवासी दीपक यादव की घनश्यामपुर बाजार में बड़ेरी रोड पर दीपक सहज जन सेवा केन्द्र की दुकान है। चोरों ने उनकी दुकान की कुंडी काट कर पचास हजार रुपये का कपड़ा ,एक कम्प्यूटर सेट ,दो लैपटाप ,वीडियो कैमरा ,इन्वर्टर बैटरी सहित पांच हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया । पुलिस को सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। तीसरी घटना 13 मई की है। रेलवे के एक ठेकेदार दिलीप कुमार गोयल सरोखनपुर गांव में अनिल शुक्ला के किराए के मकान में रह कर रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णानगर पर काम करना रहे हैं। खर्चे के लिए बैग में उन्होंने तीन लाख अस्सी हज़ार रुपये रखा था ।
रुपये की रात में चोरी हो गयी । ठेकेदार के सुपरवाइजर कपिल राय पुत्र वीरेंद्र राय निवासी ग्राम कुम्हार थाना गंजवाशौदा जिला विदिशा ने थाने में नामजद केस भी दर्ज कराया है। किन्तु पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। चौथी घटना 28 जून की है । ग्राम व थाना सिंगरामऊ निवासी पीयूष बरनवाल अपनी पत्नी ज्योति बरनवाल को बाइक पर बैठा कर दवा लेने जौनपुर जा रहा था । वह जैसे ही बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरशादपुर गांव के पास फोरलेन पर पहुंचा कि पीछे से अपाची बाइक सवार दो बदमाश ज्योति बरनवाल के गले से सोने का कीमती चैन न उसमें लगा सोने का लाकेट छीन कर फरार हो गये।
पांचवीं घटना छः जुलाई की दिन दहाड़े की है। ग्राम बरहूपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ निवासी विनय सिंह अपनी पत्नी रीतू सिंह को बाइक पर बैठा कर अपनी ससुराल बदलापुर थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव जा रहे थे। वह जैसे ही बदलापुर से सराय त्रिलोकी रोड पर ऊदपुरघाटमपुर गांव की पुलिया के पास पहुंचे कि पीछे से अपाची बाइक सवार दो बदमाश रीतू के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गये। गौरतलब है कि क्षेत्र में आए दिन घटना पर घटना होती जा रही है लेकिन पुलिस चुप्पी साधे हुए है। क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध से लोगों में खौफ बना हुआ है।