डॉ सुमन यादव सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव बनी
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर की गई नियुक्ति
जौनपुर,संकल्प सवेरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव के अनुमोदन पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही ने जौनपुर निवासी डॉ सुमन यादव को समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे महिला सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया है।
इसके लिए डॉक्टर सुमन यादव को लखनऊ में आमंत्रित कर महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा । बता दें कि डॉक्टर सुमन यादव मानवेंद्र सिंह सुमन पीजी कॉलेज पेशारा की डायरेक्टर एवं शिक्षाविद् है ।
वह वर्तमान समय में जौनपुर जिले के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्वघोषित महाविद्यालय प्रबंधक संघ की महामंत्री भी हैं। यह लंबे समय से पार्टी से जुड़ कर क्षेत्र मे काम कर रही हैं। डॉ सुमन सिंह जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी नसीरा की निवासी हैं । नई जिम्मेदारी मिलने से वह काफी गदगद है ।उन्होंने कहा कि अखिलेश जी व सपा के सिद्धांतों नीतियों विचारों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ बूथ स्तरीय अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ेंगी। उनके इस नियुक्ति पर कालेज प्रबंधकों व लोगों ने उन्हें बधाई दी।