धनंजय सिंह ने इस तरह मनाई मां की 21वी पुण्यतिथि
मां त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति होती है:बृजेश सिंह प्रिंसू
जौनपुर,संकल्प सवेरा। पूर्व सांसद व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने अपनी माता स्वर्गीया लालती देवी की 21वी पुण्यतिथि पर सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों की समस्याओं को सुनकर उसके निदान हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया। इस दौरान MLC बृजेश सिंह प्रिंशु भी मौजूद रहे।
बन्सफा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे आये हुए जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रान्त लोगों ने स्व0 लालती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
एमएलसी बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने कहा कि मां त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति होती है । वह अपने बच्चे की कुशलता के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने को तत्पर रहती है। एक आदर्श माँ के सारे गुणों का समावेश था। उन्होंने सदैव गरीब, असहायों की भलाई के लिए कार्य किया।
समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा की का प्रेम निःस्वार्थ होता है पुत्रों की सेवा करते हुए वह कभी नहीं सोचती कि उसके उपकारों का प्रतिफल मिलेगा।
प्रदीप सिंह सफायर ने कहा कि धरती पर भगवान का दूसरा रूप मां होती है।
जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि मां के नीचे ही सारा जहान है
मां एक शब्द नही सम्पूर्ण ब्रह्मांड है , मां के नीचे ही सारा जहान है , यह यूँ ही नही कहा जाता है क्योंकि मां जब अपने बच्चों की हिफाजत के लिये उतर आती है तो वह दुर्गा ,काली , महाशक्ति बन जाती है और सबको पता है पूरे ब्रह्मांड में शक्ति से टकराने की ताकत न तो देवो में है , न दानवो में , नही मनुष्यो में होती है । मां जहां शक्ति की रूप है वही ममता की खान और ऐश्वर्य की भंडार भी है । मां के रहते कोई गरीब नही होता , और मां की दुआओ के बिना कोई अमीर भी नही होता ।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह भी मौजूद रही।