जौनपुर,संकल्प सवेरा। जिला जेल में बंद सज़ा याफ्ता कैदी की बीमारी के चलते मौत हो गई । कैदी की मौत की खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। उधर यह खबर कैदी के परिवार वालो को हुई तो कोहराम मच गया।
रामपुर थाना क्षेत्र के बानीडीह गांव का निवासी बागीश मिश्र उर्फ सरपंच को बीते छह जनवरी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा हुआ था, जेलर ने बताया कि कल रात उसकी हालत खराब हो गई, उसे पहले जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया, आज उसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।
उधर परिवार वालो जेल की लापरवाही के कारण बागीश की मौत होने का आरोप लगाया है।